Tabassum

Add To collaction

मैं मोहब्बत हुं।


मैं मोहब्बत हूँ, मुझसे मोहब्बत करके देख, 
ना दूँ मैं तुमको भी मोहब्बत, तो कहना,

मैं मुस्कुराहट हूँ, मुझे हँसा कर देख, 
ना सजूँ तेरे होठों पे भी, तो कहना,

मैं खुशबू हूँ , मुझे महसूस करके देख, 
ना महकूँ तेरी ज़िन्दगी में, तो कहना,

मैं धड़कन हूँ, मुझे सुनकर तो देख, 
ना धड़कूँ तेरे दिल में भी, तो कहना,

मैं फूल हूँ, मुझे लगा करके देख, 
ना महकूँ, दिन रात तो कहना.

मैं मोहब्बत हूँ, मुझे अपना कर देख, 
ना बन जाऊं मैं भी तेरी , तो कहना.... . . ....

   25
7 Comments

HARSHADA GOSAVI

01-Oct-2023 07:18 AM

Nice

Reply

Babita patel

30-Sep-2023 06:51 AM

v nice

Reply

Suryansh

30-Sep-2023 09:18 AM

Wahhhh wahhhh बहुत ही खूबसूरत भाव और अभिव्यक्ति

Reply